Now Reading
अमीर खुसरो जीवन परिचय

अमीर खुसरो जीवन परिचय

 

1.संगीत जगत में अमीर खुसरो का नाम कभी नहीं भुलाया जा सकता संगीत को आधुनिक रूप प्रदान करने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा है 

2.अमीर खुसरो का जन्म 1235 ईस्वी में एटा जिले के पटियाला नमक स्थान में हुआ उनके पिता का नाम अमीर मोहम्मद सैफुद्दीन था 

3.अमीर खुसरो तेज़ बुद्धि के व्यक्ति थे 

4.उनके पिता की मृत्यु के बाद वे अल्लाउदीन खलजी के पास चले गए जहा उन्होंने संगीत सीखता प्रारंभ किया तथा निपुणता प्राप्त की 

5.अल्लाउदीन खुद बड़ा संगीत प्रेमी था उसने अमीर खुसरो को राज गायक बना लिया उनके दरबार में उसे सर्वोच्च पद प्राप्त था 

6.खुरसो शायरी भी किया करते थे व् खलजी को रोज़ नई गज़ले सुनाते थे 

7.अमीर खुसरो ने संगीत का गहन अध्ययन किया व् कई सारे नए वाद्य, राग, गीत, व् तालो की रचना की 

8.आधुनिक काल म ख्याल गायकी का श्रेय उन्हें जाता है 

9.उन्होंने छोटा ख्याल, तराना, व् कव्वाली का विस्तार किया 

10.सितार, तबले के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है 

11.उनके द्वारा विभिन्न ताल व् राग बनाये गए है 

   ताल- झुमरा, त्रिताल, चरताल, पश्तो, इत्यादि 

   राग- पुरिया, पूर्वी, जिला, शहाणा, इत्यादि

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top