Now Reading
ताल

ताल

Avatar

 

संगीत में जब कुछ भी गाया जाता है तो जो बोल तबले या अन्य ताल वाद्य यंत्र पर जिस मात्रा या लय में  बजाए जाते है उसे ताल कहते है 

साधारण शब्दो में कहे तो तबले पर जो भी बोल बजाए जाते है वह कोई ताल या उसी ताल से सम्बन्धित बोल होते है 

हर गायन शैली की अपनी अपनी अलग ताल होते है 

कुछ ताले अपने लिए बने ख़ास वाद्य पर ही बजायी जाती है 

जैसे गायन शैली का छोटा ख्याल तीनताल में गाया जाता है जो तबले पर बजायी जाती है 

ऐसे ही बड़ा ख्याल एक ताल, व् चरताल, में गाया जाता है जो पखावच पर बजायी जाती है 

हर ताल के दूसरे से अलग होती है क्योकि उनकी मात्रा व् लय अलग अलग होती है

See Also

जैसे तीनताल में 16 मात्राएँ होती है अर्थात तीनताल में तबले पर बजने वाले 16 बोल होते है कहरवा ताल में 8 बोल, व् दादरा में 6 बोल होते है 

शास्त्रीय संगीत के छोटे व् बड़े ख्याल तीनताल, एकताल, झपताल, रूपक, व् अन्य तालो में गाये जाते है 

फ़िल्मी गीत, भजन, कव्वालियां, इत्यादि कहरवा ताल में गाये जाते है 

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top