राग
frank hu music bohot pasand h understanding hu passionate hu,…
1 भारतीय शास्त्रीय संगीत में सात स्वरों का प्रयोग होता है सा, रे, ग, म, प, ध, नी, यह स्वर शास्त्रीय संगीत का आधार है
2 संगीत में प्रयोग किए जाने वाले सात स्वर प्रकृति की सात जानवरो की आवाज़ों से लिए गए है वे इस प्रकार है
3 सा मोर,
रे गाय,
ग बकरे,
म हिरन,
प कोयल,
ध घोड़े,
नी हाथी,
से प्राप्त है
4 स्वरों का प्रयोग केवल गायन में ही नहीं बल्कि वादन में भी ही किया जाता है
5 वाद्य यंत्रो से निकलने वाली ध्वनि इन्ही स्वरों से स्थिर की जाती है
6 स्वर राग का आधार है अर्थात स्वरों की सहायता से राग निर्मित किये जाते है
7 राग कम से कम पांच स्वरों के समूह से निर्मित होता है
8 अपने मन के भावो जैसे दुःख, ख़ुशी, प्रेम, क्रोध को राग का प्रयोग करके गायन कला द्वारा प्रदर्शित किया जाता है
9 शास्त्रीय संगीत में लगभग 4884 राग उपलब्ध है
10 प्रत्येक राग का अपना गायन का समय होता है जिससे अपने समय पर गाये जाने पर राग का भाव व् खूबसूरती निखार के आती है
11 राग का प्रयोग फ़िल्मी गीतों, ग़ज़लों, क्वालियो, ठुमरी, व् अन्य प्रकार की धुन निर्मित करने के लिए किया जाता है
12 रागो के बिना हम यह कह सकते है की संगीत मुमकिन नहीं है
What's Your Reaction?
frank hu music bohot pasand h understanding hu passionate hu, Books phdna sports khelna traveling hobby h