Now Reading
वाद्यों के प्रकार

वाद्यों के प्रकार

Avatar

पौराणिक काल से संगीत में कई प्रकार के वाद्यों का प्रयोग होता रहा है 

समय समय पर इन वाद्यों में कई प्रकार के बदलाव भी किए गए है 

वाद्यों के मुख्त चार प्रकार है ये इस प्रकार है 

तत वाद्य 

सुषिर वाद्य 

अवनद्ध वाद्य 

घन वाद्य 

परिभाषा 

तत वाद्य – जिन वाद्यों में तार के द्वारा स्वर उत्प्न्न किये जाते है उन्हें तत वाद्य खये है जैसे सितार, तानपुरा, गिटार, एकतारा, सारंगी, इत्यादि 

 सुषिर वाद्य – जिन वाद्यों में हवा के द्वारा स्वर उत्पन्न किये जाते है उसे सुषिर वाद्य कहते है जैसे हारमोनियम, बांसुरी, शहनाई, शंख, इत्यादि 

See Also

अवनद्ध वाद्य – ये वाद्य ताल देने के काम आते है इनमे चमड़े का प्रयोग  किया जाता है जैसे तबला, पखवाच, ढोलक, डमरू, नगाड़ा, इत्यादि  

घन वाद्य – यह वाद्य का वह प्रकार है जिसमे धातु व् लकड़ी द्वारा स्वर उत्पंन किये जाते है उदाहरण मजीरा, घुंघरू, झांझ, चिमटा, नलतरंग, इत्यादि 

संगीत में हर वाद्य का अपना महत्व व् अपनी खूबसूरती है 

ये सभी एक दूसरे के साथ संगत में प्रयोग किये जाते है 

स्वरों के साथ वाद्य भी संगीत का अभिन्न अंग है

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top