Now Reading
विष्णु दिगम्बर पलुस्कर

विष्णु दिगम्बर पलुस्कर

Avatar

पलुस्कर जी का जन्म 18 अगस्त 1872 को कुरूंदवाड रियासत के बेलगाव नाम के स्थान पर हुआ 

उनके पिता का नाम दिगम्बर गोपाल व् माता का नाम गंगा देवी था 

उनके पिता जी ने उन्हें एक अच्छे स्कूल में भेजना शुरू किया 

एक दिन दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी के कारण उनकी आंखे खराब हो गयी 

आंखे खराब होने के कारण उनकी शिक्षा को रोकना पड़ा 

अंधे होने की वजह से उन्हें उनके लिए कोई उचित रोज़गार भी नहीं मिला 

वे बहुत निराश उदास व् परेशान रहने लगे थे उनके पिता से उनका यह दुःख देखा ना  गया 

उनके पिता ने उन्हें मिरज के पंडित बालकृष्ण जी के पास संगीत की शिक्षा के लिए भेज दिया 

मिरज रियासत के महाराज ने उन्हें आश्रय दिया वे उनके लिए सारी सुविधाए प्राप्त कराई

एक बार उनके गुरु जी को एक राज्य सभा में आमंत्रित नहीं किया गया लोग उन्हें गवैय्या कह के अपमानित करते थे 

See Also

पलुस्कर जी ने यह निश्चय किया की वे संगीतज्ञों की दयनीय दशा को सुधारने व् समाज में उन्हें इज़्ज़त दिलाएंगे 

1896 में उन्होंने सारे सुख छोड़ दिए व् संगीतज्ञों व्  संगीत को समाज में ऊंचा स्थान दिलाने के लिए भ्रमण पर निकल गए 

सन 1908 में उन्होंने बम्बई गंधर्व महाविद्यालय में संगीत की एक कक्षा खोली  

वे भ्रमण करते करते लाहौर भी गए थे जहा उन्हें ज़्यादा कामयाबी नहीं मिली 

अंत में 1955 में उनका विजयदशमी को देहांत हो गया 

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top