Now Reading
सप्तक व् प्रकार

सप्तक व् प्रकार

Avatar

हम सब जानते है कि संगीत में सात स्वर होते है पर वे होते कहा है और हम उन्हें पहचान कैसे सकते है 

सा, रे, ग, म, प, ध, नी, इन सात स्वरों से एक सप्तक बनता है 

सप्तक का मतलब ही यही होता है सात स्वरों वाला या सात स्वरों का समूह 

हम हारमोनियम को यदि देखे तो हम सप्तक को स्पस्ट देख सकते है 

परन्तु हारमोनियम में तो एक जैसे कम से कम तीन सप्तक होते है 

क्योकि संगीत में सप्तक के तीन प्रकार होते है 

1।मंद्र

2।मध्य 

3।तार 

प्रत्येक सप्तक में 12 बटन होते है जिसे दबाने से अलग अलग स्वरों की ध्वनिया निकलती है व् 13 वे बटन से अगला सप्तक शुरू हो जाता  है 

मन्द्र सप्तक के स्वरों की नीचे व् तार सप्तक के स्वरों के ऊपर छोटा गोला या बिंदी लगाई जाती है जिससे इनकी पहचान हो सके

See Also

इन तीनो सप्तकों का प्रयोग गायकार अपने रियाज़ व् कलाप्रदर्शन के लिए करते है 

अंत हम कह सकते है कि पूरा शास्त्रीय गायन संगीत इन्ही तीनो सप्तकों में समाया हुआ है   

सामान्य गायकर अधिकतर मध्य सप्तक में गाते है व् मंदर सप्तक का भी थोड़ा प्रयोग करते है 

ऊचा गाने वाले मध्य व् तार सप्तक में गाते है 

मंदर सप्तक सुबह के रियाज़ में अधिक उपयोगी होता है क्योकि यह गले में स्वरों के ठहराव व् आधार बनाता है 

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top