Now Reading
स्वर-साधना

स्वर-साधना

Avatar

सभी गुरु अपने शिष्यों को कहते है की रियाज़ अधिक करना चाहिए रियाज़ करने से गाने में चमक आती है रियाज़ उर्दू भाषा का शब्द है 

हिंदी में रियाज़ को अभ्यास कहते है

गले में स्वरों को अभ्यास कर कर के बैठाना स्वर साधना कहलाता है

आवाज़ का सुरीला होना कुछ भगवान की देन है परन्तु संगीत में गाते वक्त गले को ऊपर निचे दाए बाये ले जाना होता है यह अभ्यास का काम है

अभ्यास से स्वाश क्रिया भी मज़बूत होती है व् फेफड़ो की भी कसरत होती है जिससे गायक उत्तम प्रदर्शन करता है

स्वाश क्रिया जिसकी बेहतर होती है उसे कभी दमा नहीं होता 

 

स्वरों को साधने के लिए उन्हें बड़े ध्यान से सुनना व् समझना पड़ता है

स्वरों को साधते हुए गले पर ज़ोर पड़ता है जिससे गले में एक स्थिरता व् सुरीलापन आ जाता है

See Also

स्वरों को साधना बड़ा संयम का कार्य है

स्वरों को साधने के लिए एक मर्यादा का पालन करना आवश्यक है जिससे कंठ में मधुरता जल्दी आती है

स्वर को साधते हुए जितना ज़ोर गले पर पड़ता है उससे कई अधिक दिमाग पर पड़ता है

स्वरों को साधते हुए हमें गले पर ताकत से ज़ोर नहीं लगाना चाहये नहीं तो गला खराब भी हो सकता है बल्कि एक निरंतर अभ्यास बनाना चाहिए व् उसका पालन करना चाहिए

What's Your Reaction?
Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top