हारमोनियम का आविष्कार
frank hu music bohot pasand h understanding hu passionate hu,…
1.हारमोनियम एक संगीत वाद्य यंत्र है जिसे हवा के इस्तेमाल से बजाया जाता है आकार में हारमोनियम एक बक्से की तरह होता है
2.हारमोनियम में ‘की बोर्ड’ की तरह ही दबाने के लिए बटन होते हैं और दिखने में यह बिलकुल वैसा ही लगता है
3.हारमोनियम में तीन सप्तक होते है
1.मंद्र
2.मध्य
3.तार
4.प्रत्येक सप्तक में 12 बटन होते है जिसे दबाने से अलग अलग स्वरों की ध्वनिया निकलती है
5.इसमें हवा का बहाव पैरों, घुटनों या हाथों के ज़रिये किया जाता है
6.परन्तु भारतीय उपमहाद्वीप में इस्तेमाल होने वाले हरमोनियमों में हाथों का प्रयोग ही ज़्यादा चलता है 7.हारमोनियम का आविष्कार यूरोप में किया गया था
19वीं सदी के बीच में इसे कुछ फ़्रांसिसी लोग भारत-पाकिस्तान क्षेत्र में लाए जहाँ यह सीखने की आसानी और भारतीय संगीत के लिए अनुकूल होने की वजह से जड़ पकड़ गया
8.हारमोनियम मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं
1.ब्रिटिश
2.जर्मन
3.खरज
9.इनका विभाजन उनके निर्माण स्थान अथवा निर्माण में प्रयोग सामिग्री के आधार पर होता है
10.अपने निर्माण की शैली या स्थान के अनुसार इनके स्वरों की मिठास में अंतर होता है जिसे योग्य संगीतज्ञ ही पहचान सकता है।
11.हारमोनियम भारतीय शास्त्रीय संगीत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हारमोनियम को सरल शब्दों में “पेटी बाजा” भी कहा जाता है।
12.हारमोनियम के प्रयोग से ही विद्यार्थी रियाज़ करके गायन कला में निपुण हो पाते है
What's Your Reaction?
frank hu music bohot pasand h understanding hu passionate hu, Books phdna sports khelna traveling hobby h